
बलोह टोल प्लाजा के पास 298.67 ग्राम चरस समेत दो युवकों गिरफ्तार
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डेटेक्शन टीम ने रविवार को बलोह टोल प्लाजा के पास 298.67 ग्राम चरस समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। चरस समेत पकड़े गए आरोपितों में एक दक्षिण अफ्रीका मूल का निवासी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार नंबर पीबी-65-एएक्स-8671 का जांच के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार में बैठे दोनों युवक घबरा गए। जब कार की जांच की गई तो उसमें 298 ग्राम चरस बरामद हुई। चल लेकर जा रहे आरोपितों की पहचान निथम विष्ठ (24) निवासी सेक्टर 66 मोहाली व मोजाम्बिक दक्षिण अफ्रीका सर्गियो लेंम्पायेव नम्बुरेट जूनियर के रूप में हुई है। अफ्रीकी मूल का उक्त युवक पिछले कुछ समय से हाउसफीड कांप्लेक्स सेक्टर नंबर 79 मोहाली में अपने दोस्त में यह रह रहा था। उधर पुलिस प्रवक्ता एवं डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया गया है।