
क्या कहते हैं एबीवीपी की बिलासपुर ईकाई के अध्यक्ष आयुष भारद्धाज
बिलासपुर ब्यूरो
एबीवीपी की बिलासपुर ईकाई ने स्थानीय पीजी कालेज में कुछ माह पूर्व हुई चंदन के पेडों की चोरी की घटना की पर सवाल उठाए हैं। एबीवीपी ने कालेज प्रशासन से इस मामले की जांच पारदर्शिता पूर्ण तरीके करने की मांग की है। एबीवीपी ने कालेज प्रशासन पर इस मामले में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया है। यहां पर पत्रकारो को संबोधित करते एबीवीपी की बिलासपुर ईकाई के अध्यक्ष आयुष भारद्धाज ने कहा कि गत 25 व 26 जनवरी को नालागढ मंें एबीवीपी का राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित हुआ। जिसमें प्रमुखता से शैक्षणिक माहौल एवं अन्य प्रस्ताव पारित हुए। वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इस सरकार द्धारा प्रदेश के काफी शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाईड कर दिया है। वहीं, अब तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को अब तक स्थाई उपकुलपति नहीं मिल पाया है। आयुष भारद्धाज ने वर्तमान कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सुक्खु सरकार ने हर वर्ष प्रदेश के एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही यह सरकार बढती महंगाई पर काबू पा सकी है। बल्कि बिलासपुर , जुखाला व झंडूता कालेज में शिक्षकों के कई पद रिक्त चल रहे है। इसके अलावा जिले मेें नशा, चोरी एवं मारपीट तथा लडाई झगडे के मामलें में बढोतरी हो रही है । इस अवसर पर ईकाई उपाध्यक्ष रमन व सह सचिव प्रिया मौजूद रही।