
साई की कार्यकारी निदेशक मंजूश्री दयानंद ने एनटीपीसी जल क्रीड़ा केंद्र, कोल डैम में नव निर्मित बोट हाउस का किया उद्घाटन
बिलासपुर
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) आरसी चंडीगढ़ की कार्यकारी निदेशक मंजूश्री दयानंद ने आज एनटीपीसी जल क्रीड़ा केंद्र, कोल डैम में नव निर्मित बोट हाउस का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम ग्राम कसोल, कोल डैम, बिलासपुर में आयोजित किया गया, जिसमें कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें एनसीओई हमीरपुर के उप निदेशक मनोज कुमार अवती, आरसी चंडीगढ़ की उप निदेशक डॉ. संगीता शेरोन, कृषि विभाग के सेवानिवृत्त उप निदेशक प्रकाश चंद ठाकुर और साई एसटीसी बिलासपुर के प्रभारी विजय प्रकाश नेगी शामिल थे।
एथलीटों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं
नव निर्मित बोट हाउस जल क्रीड़ा केंद्र में रोइंग, कायाकिंग और कैनोइंग के लिए उपयोग किए जाने वाले आयातित खेल उपकरणों के लिए सुरक्षित भंडारण सुविधा प्रदान करेगा। यह आधुनिक संरचना जल क्रीड़ा गतिविधियों को बढ़ावा देने और एथलीटों को उच्चस्तरीय संसाधन व प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाई गई है।
साई एनटीपीसी एक्सटेंशन वाटर स्पोर्ट्स सेंटर, बरमाणा के प्रभारी अंग्रेज सिंह ने कार्यकारी निदेशक का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह नव निर्मित बोट हाउस प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाएगा और एथलीटों को प्रतिस्पर्धी आयोजनों के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद करेगा।
खेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में कदम
इस अवसर पर, मंजूश्री दयानंद ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) देशभर में खेल अवसंरचना को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने एथलीटों को आश्वासन दिया कि आवश्यक उपकरण और अतिरिक्त सुविधाएं चरणबद्ध तरीके से केंद्र में उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि कोल डैम जल क्रीड़ा केंद्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीटों के लिए एक प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
खेलों में बढ़ती रुचि और भविष्य की योजनाएं
इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और एथलीटों ने केंद्र के विकास और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। मंजूश्री दयानंद ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल क्रीड़ा की अपार संभावनाएं हैं, और इस क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन एनसीओई हमीरपुर के उप निदेशक मनोज कुमार अवती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने और एथलीटों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की।