
निगम की बस में सवार यात्री से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटैक्शन टीम ने नाकाबंदी के दौरान गरामोड़ा के पास एक निगम की बस में सवार यात्री से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटैक्शन टीम द्वारा कीरतपुर-नेरचौक फाेरलेन पर गरामोड़ा के पास नाका लगाकर वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान पंजाब की तरफ से एक बस नंबर एच.पी.69ए-1588 आई। पुलिस टीम ने संबंधित बस को निरीक्षण के लिए रोका। निरीक्षण के दौरान बस में सवार एक यात्री से यह चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान विवेेक गोयल निवासी सेक्टर 28 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए थाना स्वारघाट पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई थाना स्वारघाट पुलिस द्वारा की जा रही है