
*बिलासपुर।*
बिलासपुर के किसान भवन में सोमवार को राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तरीय क्षेत्र खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य नागेन्द्र रघुवंशी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस समारोह में ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत बी बॉक्स, फल एवं सब्जी प्रसंस्करण मशीनरी, पेडल चालित अगरबत्ती मशीन, विद्युत चालित चाक, फुटवियर निर्माण मशीनरी, फुटवियर रिपेयरिंग मशीनरी सहित प्रणाम पत्र वितरण किए गए। इस दौरान करीब 210 लाभार्थियों को यह समान दिया गया। सभी लाभार्थियों ने इसके लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग और केंद्र सरकार का आभार जताया। मुख्यातिथि नागेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि
*बाइट : नागेन्द्र रघुवंशी, सदस्य उत्तरीय क्षेत्र खादी और ग्रामोद्योग आयोग।*