
जीतराम कटवाल ने
रोपड़ी गांव में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया
झंडूता रिपोर्टर
झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल नेh कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का संकल्प पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल अहम भूमिका निभाएगा। बार-बार चुनाव होने से देश पर अत्याधिक वित्तीय बोझ पड़ता है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से इस खर्च में कटौती होगी। इस पैसे का सदुपयोग देश के चहंुमुखी विकास और लोगों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे इस बिल का बढ़चढ़ कर समर्थन करें।
रविवार को जीतराम कटवाल ने झंडूता पंचायत के रोपड़ी गांव में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। इस सड़क के लिए उन्होंने विधायक निधि से बजट उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों से सौतेला व्यवहार कर रही है। इसके बावजूद वह केंद्र सरकार के सहयोग से झंडूता के चहंुमुखी विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। चाहे झंडूता हो या प्रदेश व देश का कोई अन्य क्षेत्र, ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल पास हो जाने से सभी क्षेत्रों के विकास के लिए इससे कई गुना अधिक बजट मिलेगा। बार-बार चुनाव आचार संहिता लागू होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। चुनावों के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों व सुरक्षा बलों की तैनाती की जरूरत भी पड़ती है। एक साथ चुनाव होने से खर्च में कटौती होगी और यह पैसा देश के विकास पर खर्च किया जा सकेगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इतना ही नहीं, एक साथ चुनाव होने से मतदान प्रतिशतता में भी वृद्धि होगी।
इससे पहले जीतराम कटवाल ने भड़ोलीकलां बूथ में पंडित केशवानंद के आवास पर झंडूता भाजपा मंडल अध्यक्ष रसम सिंह चंदेल तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी देखा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में यह कार्यक्रम भी अहम भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम के 119वें संस्करण में प्रधानमंत्री ने जहां इसरो द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, वहीं समाज में महिलाओं की सहभागिता और उत्थान सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी अवगत करवाया। प्रधानमंत्री ने देश की ज्यादातर आबादी की मोटापे की बीमारी पर चिंता जताते हुए सभी से खाने में तेल का प्रयोग कम करने का आग्रह भी किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें देशवासियों के स्वास्थ्य की कितनी चिंता है। सभी को उनके सुझावों पर अमल करना चाहिए। बाद में जीतराम कटवाल ने बलघाड़, भड़ोलीकलां, कलोल, जेजवीं, सनीहरा, घराण, झबोला, दसलेहडा और घंडीर पंचायतों का दौरा करके लोगों की समस्याएं भी सुनी। ज्यादातर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जबकि बाकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।