शिवम् इंस्टिट्यूट घुमारवीं द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु कैंपस इंटरव्यू 3 व 5 मार्च को
बिलासपुर
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवम् इंस्टिट्यूट घुमारवीं, बिलासपुर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 3 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय, बिलासपुर एवं 5 मार्च को उप-रोजगार कार्यालय, घुमारवीं में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह साक्षात्कार सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीनियर आई.टी. फैकल्टी के 10 पद, जूनियर आई.टी. फैकल्टी के 12 पद, टैली फैकल्टी के 4 पद, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के 5 पद एवं इलेक्ट्रीशियन के 3 पद भरे जाएंगे।
सीनियर एवं जूनियर आई.टी. फैकल्टी के लिए उम्मीदवारों के पास एम.सी.ए., बी.सी.ए., बी.एस.सी., एम.एस.सी. आई.टी., बी.टेक आई.टी., कंप्यूटर साइंस अथवा पी.जी.डी.सी.ए. की डिग्री होना आवश्यक है। टैली फैकल्टी के पदों के लिए बी.कॉम पास एवं टैली डिप्लोमा धारक उम्मीदवार पात्र होंगे। इलेक्ट्रीशियन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. (इलेक्ट्रीशियन ट्रेड) निर्धारित की गई है, जबकि मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए ग्रेजुएशन आवश्यक है।
चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 11,800 रुपए से 13,800 रुपए तक प्रदान किया जाएगा, साथ ही इंसेंटिव भी दिया जाएगा। इन पदों हेतु 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवार पात्र हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को रोजगार कार्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए समय पर साक्षात्कार में भाग लें।