
जिला आयुष समिति का गठन
बिलासपुर
उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में जिला आयुष समिति जोकि राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत गठित होनी है के बारे में एक बैठक का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० निधि पटेल (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ० राजन सिंह ने जिला आयुष समिति बिलासपुर एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के बारे में संक्षेप में व्याख्यान किया उन्होंने इस समिति के उदेश्यों एवं कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक सदस्यों को अवगत करवाया इसके पश्चात सर्वसहमति से जिला आयुष समिति का गठन हो गया एवं इसके आगे की औपचारकतायें पूरी करने के लिए व समिति को पंजीकृत करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई। अंत में सभी सदस्यों एवं अतिरिक्त उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में उपनिदेशक आयुष मंडी जोन डॉ० आनंदी शैली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि, उपनिदेशक उद्यान विभाग, श्री उज्ज्वल दीप परियोजना अधिकारी जोगिंदरनगर एवं डॉ० पुष्पलता हो० चिकित्सा अधिकारी ने भाग लिया ।