स्कूटी पर सवार पर तीन स्कूली बच्चे सडक हादसे में घायल
बरमाणा रिपोर्टर
बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पंजगाई के पास एक स्कूटी पर सवार पर तीन स्कूली बच्चे सडक हादसे में घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर एम्स में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पंजगाई के पास तीन स्कूली बच्चे शुभम, नवल किशोर व जशन सिमर स्कूटी नंबर एचपी 24 0850 पर सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं । जिन्हें उपचार के लिए पहले क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया। जिनमें से जशन सिमर पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गांव कुन्ननू डाकघर पंजगाई तहसील सदर जिला बिलासपुर आगामी उपचार के लिए एम्स बिलासपुर में रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।