
अधिवक्ता ने पुलिस अधिकारी को कटघरे में खड़ा किया
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर के नौणी में दो दिन पूर्व पुलिस अधिकरी के साथ घटी घटना के बाद वायरल हुए वीडियो पर अधिवक्ता शुभम कश्यप ने पुलिस अधिकारी की कार्यप्रणाली को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस मामले को लेकर दोनों पक्षाें ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता शुभम कश्यप ने कहा कि जब वह ब्रह्मपुखर में अपनी बहन को छोड़कर नौणी की तरफ आ रहे थे तो एक प्राइवेट गाड़ी एचपी 58 0058 उन्हें ओवर टेक करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद जब उन्होंने ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से गाड़ी आने के बाद उक्त गाड़ी ओवरटेक नहीं कर पाई। इसके बाद नौणी पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें गाड़ी रोकी तथा उन्हें दस्तावेज चैक करवाने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने दस्तावेज चैक करवा दिए। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें गाड़ी को साइड में लगाने के लिए कहा। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिना वर्दी के वहां पहुंचे। शुभम का कहना है कि उन्हें पुलिस कर्मी ने कहा कि आप रफ ड्राइविंग कर रहे हैं तथा अधिकारी आपसे बात करेंगे। इसके बाद एएसपी वहां आते हैं और उन्होंने गाड़ी काे हाथ से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने चाबी को छीनने की कोशिश की , लेकिन चाबी नहीं मिलने पर वह पीछे हट गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह थाने में जाकर कार्रवाई कर सकते हैं। इसके बाद जब उन्होंने गाड़ी निकालने की कोशिश की तो एएसपी बिलासपुर गाड़ी के आगे आ गए। इसके बाद खुद को बचाने के लिए वह वहां निकलने लगे, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उन्हें घर तक पीछा किया। जब उन्होंने अपने घर के पास गाड़ी लगाई तो वह गाड़ी के पास पहुंच गए। इस दौरान जब लोग इकट्ठा हुए तो वह बाहर निकले और इसके बाद उन्होंने माफी मांगने की बात की। उन्होंने कहा कि इस घटना का पूरा वीडियाे उनके पास है। उन्होंने कहा कि एएसपी को एक क्लिप के स्थान पर पूरा वीडियाे दिखाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक संदीप दमन का कहना है कि दोनो तरफ से शिकायत आई है छानबीन की जा रही है