
आर्यन पब्लिक विद्यालय बिलासपुर में
विदाई समारोह
अधिराज ठाकुर, कृतिका शर्मा मिस्टर आर्यन व मिस आर्यन चुने
बिलासपुर ब्यूरो
आर्यन पब्लिक विद्यालय बिलासपुर में बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का प्रबंध ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने मिलकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने की रीति से हुई। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अलग- अलग टाइटल दिये गए तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिन्हें सभी विद्यार्थियों ने अच्छी तरह से पूरा किया। अधिराज ठाकुर, कृतिका शर्मा मिस्टर आर्यन व मिस आर्यन चुने गए। दिव्यांसु मिस्टर पर्सनैलिटी तथा वंशिका मिस पर्सनैलिटी व पूर्वाश तथा कोमल मिस्टर तथा मिस फेयरवल चुने गए। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दीं