
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक
को बुधवार को श्री मुक्तिधाम निर्माण समिति द्वारा सम्मानित
किया गया।
बिलासपुर ब्यूरो
लोक सभा चुनावों के मतदान कार्य को सुचारू रूप से एवं सर्वश्रेष्ठ
प्रबंधन के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए
महामहिम द्वारा सम्मानित किए गए बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक
को बुधवार को श्री मुक्तिधाम निर्माण समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
समिति द्वारा डीसी बिलासपुर को शाॅल व टोपी तथा प्रशस्ती पत्र देकर
सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता अनीश ठाकुर ने
बताया कि शहर के साथ सटे लुहणू मैदान के भरतपुर में स्थित श्रीमुक्ति धाम
के जीर्णोद्वार और विकास कार्यों के लिए जब भी समिति ने उपायुक्त के
समक्ष गुहार लगाई है। उन्होंनें जनहित को देखते हुए समिति की हर संभव मदद
की है। उन्होंने बताया कि श्रीमुक्तिधाम में बोलवैल लगाने के लिए उनके
द्वारा जल शक्ति विभाग बिलासपुर को धनराशि आबंटित की गई थी, उसका काम
विभाग द्वारा किया जा रहा है। यहां पर उचित मात्रा में पानी की सुविधा हो
गई है। जिसके लिए समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डीसी बिलासपुर का
आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमुक्ति धाम को जाने
वाले रास्ते की दुरूस्ती के लिए प्राकलन उपायुक्त को सौंपा। जिस पर
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने आश्वासन दिया कि मार्च तक इस सड़क को ठीक
करने के लिए बजट का प्रावधान कर दिया जाएगा। इस प्रतिनधिमंडल मंे ओम
प्रकाश गर्ग, पुरूषोतम शर्मा, जितेंद्र चंदेल, ललित डोगरा, प्रताप सिंह
भल्ला, राजेंद्र शर्मा, महिपाल सांख्यान, नरेंद्र पंडित, सुशील पुंडीर
परींदा, सुरेश नड्डा, राजकुमार, रफीक शेख, प्रमोद शर्मा और अनीश ठाकुर
मौजूद थे।