शाहतालाई में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला युवक
बिलासपुर, ब्यूरो :
बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई के गरूणाझाड़ी मंदिर के पास गत देर रात एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला। जानकारी के अनुसार होमगार्ड के दो जवान होशियार सिंह व राकेश कुमार गत रात्रि गश्त पर थे तथा जब वे दोनों करीब साढ़े 3 बजे गरूणाझाड़ी मंदिर के पास पहुंचे तो उन्होंने संदिग्ध युवक को सिर के बल सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। युवक के सिर से खून निकल रहा था । जिस पर होमगार्ड के जवान होशियार सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस थाना शाहतलाई को दी। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक राजीव कटोच की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने जब आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि वह शाहतलाई में मनियारी की दुकान करने वाले कुलदीप चन्द निवासी गांव फाहल तहसील नादौन के पास काम करता था तथा गत दिवस ही शाहतलाई आया था तथा गत रात को वह स्टोर में सोया था। मृतक की पहचान 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र रतन चन्द गांव तिहाणा डाकघर जतेड़ी तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल घुमारवीं भेज दिया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक छानबीन में संभावना जताई जा रही है कि उसकी मौत गिरने से हुई होगी। हालांकि असली पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। पुलिस द्वारा बाजार में लगे सी.सी.टी.वी. कैमराें को भी खंगाला जा रहा है।