
पेयजल समस्या को लेकर प्रदेश सरकार को त्रिलोक जमवाल ने आड़े हाथों लिया
बिलासपुर ब्यूरो
सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने बिलासपुर शहर समेत विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजल समस्या को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। कई स्थानों पर तीसरे-चैथे दिन पानी की आपूर्ति हो रही है। लोगों को मजबूरन जेब से पैसे खर्च करके पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। जब अभी यह हाल है तो गर्मी में स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि वे गर्मी के मौसम में संभावित पेयजल संकट के समाधान के लिए समय रहते तैयारियां शुरू कर दें, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। निर्माणाधीन पेजयल योजनाओं का काम भी जल्द पूरा किया जाए।
त्रिलोक जमवाल ने कहा कि पिछले साल पेयजल समस्या गर्मी के मौसम से पहले ही शुरू हो गई थी। बरसात के मौसम में बारिश भी अपेक्षाकृत कम हुई थी, जिसकी वजह से सर्दियों मंे भी पानी का संकट लोगों को सताता रहा। अब सर्दी का मौसम भी खत्म होने जा रहा है, लेकिन पानी की समस्या जस की तस है। लोगों के घरों में लगे नल कई-कई दिनों तक सूखे रहते हैं। कई स्थानों पर तीसरे-चैथे दिन पानी मिल रहा है। पीने, खाना पकाने, नहाने और कपड़े धोने समेत अन्य जरूरी कार्यों के लिए पानी की व्यवस्था करना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। बिलासपुर शहर समेत विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में अनियमित पेयजल आपूर्ति की वजह से लोगों को जेब से पैसे खर्च करके टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। इससे उनकी जेब पर बेवजह चपत लग रही है।
त्रिलोक जमवाल ने कहा कि बारिश कम होने के कारण जलस्रोतों का स्तर घटता जा रहा है। इससे आने वाले गर्मी के मौसम में पेयजल संकट और अधिक गहराने की आशंका है। प्रदेश सरकार भले ही पानी के इस संभावित संकट की ओर से आंखें मूंदे बैठी हो, लेकिन जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से निपटने के लिए समय रहते तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। पंजगाईं, द्रोबड़, बरमाणा, बैरी व धारटटोह आदि क्षेत्रों के लिए कोलडैम से 14 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया गया है। यह अभी यह पूरी तरह से फंक्शनल नहीं हुई है। इसे जल्द से जल्द सुचारू तरीके से शुरू किया जाए। इसके अलावा धार, बरमाणा, कैंचीमोड़, सोलग-जुरासी, बिनौला व रघुनाथपुरा में सबमर्सिबल हैंडपंप भी जल्द चलाए जाएं, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को उनका सहारा सके। इसी तरह हवाण, तल्याणा, चलैहली व भलस्वाए आदि पंचायतों के लिए भटोली के पास से उठाऊ पेयजल योजना का काम भी जल्द पूरा किया जाए।