बस अड्डा बिलासपुर के प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति निगम की बस की चपेट में आने से बुरी तरह घायल
बिलासपुर ब्यूरो
बस अड्डा बिलासपुर के प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति हिमाचल पथ परिवहन निगम की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। थाना सदर पुलिस ने पार्वती देवी पत्नी बद्री नाथ गांव बाड़नू डाकघर सुई सुराहड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वह और उसका पति बस अड्डा में उतरने के बाद बाहर जा रहे थे। वह दोनों निजी काम से ऋषिकेश जा रहे थे। जब वह दोनों बस अड्डा प्रवेश द्वार के पास पहुंचे तो मंडी से एम्स जा रही बस तेज रफ्तार से आई, बस को देखकर वह दोनों साइड में खड़े हो गए। लेकिन बस की तेज रफ्तार के कारण उसका पति बस की चपेट में आ गया तथा उसका बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से अपने पति को सड़क से उठाकर एम्स में पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस एम्स पहुंची तथा पार्वती देवी के बयान कलमबद्ध किए। ए.एस.पी. बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बस चालक सुभाष निवासी नेरन डाकघर तरनोह तहसील कोटली जिला मंडी के विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।