टैम्पो से अवैध शराब की 150 पेटी बरामद
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने वीरवार देर रात खारसी के थारुघाट के पास नाके के दौरान एक टैम्पो से अवैध शराब की 150 पेटी बरामद की। पुलिस ने टैंपा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम द्धारा वीरवार देर रात खारसी क्षेत्र के थारुघाट में वाहनो की नाकाबंदी की जा रही थी। स्पेशल डिटेक्शन टीम ने इस दौरान टीम ने टैम्पो नम्बर एचपी 24 सी .9753 को चैकिंग के लिए रोका और तलाशी लेने पर टैम्पो से 150 शराब के अवैध पेटियां पाई गई । पुलिस टीम ने टैम्पो चालक हंसराज निवासी भडेतर रानीकोटला जिला बिलासपुर इस शराब के संबंध में वैध दस्तावेज दिखाने को कहा। लेकिन टैंपो चालक कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया। पुलिस इस मामले में अब टैंपो चालक से कडी पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि टेंपो चालक अवैध शराब कहां से लाया व इसे कहां पहुंचाना था। उधर, एएसपी शिव चैधरी ने मामले की पुष्टि की है।