जीतराम कटवाल ने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए 12वें बजट को ऐतिहासिक करार दिया
झंडूता रिपोर्टर
झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए 12वें बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में राजग सरकार के बजट में महिला, मजदूर, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी व मध्यमवर्गीय परिवारों समेत हर वर्ग के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। यह आम बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हुए विकसित भारत का संकल्प साकार करेगा। आने वाले समय में भारत के इतिहास की पहचान तीन चरणों से होगी। पहला चरण देश की आजादी से पहले और बाद का, दूसरा चरण इमरजेंसी के पहले और बाद का तथा तीसरा चरण मोदी युग से पहले और बाद का होगा।
जीतराम कटवाल ने कहा कि 2025 का बजट जहां विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है, वहीं किसान, गरीब, मध्यम वर्ग व महिला तथा बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्ट-अप, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक हर क्षेत्र को समाहित करता आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप भी है। केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का निर्णय लेकर अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों को बड़ी सौगात दी है। देश की युवा शक्ति में नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने तथा ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ के लक्ष्य की पूर्ति में भी यह मील का पत्थर साबित होगा।
जीतराम कटवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट में आगामी 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना करने तथा ग्रामीण माध्यमिक पाठशालाओं तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति आएगी। यह बजट ‘सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास’ की अवधारणा के साथ विकसित भारत के संकल्प की ओर आगे बढ़ने वाला है। इस साल की आर्थिक समीक्षा में देश की विकास दर 6.4 से बढ़कर 6.8 होने का अनुमान है। जल्द ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।