एक व्यक्ति से 0.42 चिटटा बरामद
भराडी
भराडी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के घर से 0.42 चिटटा बरामद की । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना मिली कि करण वीर निवासी गांव लडयाणी डाकघर लैहरी सरेल तहसील घुमारवी चिट्टा की खरीद फरोख्त का धन्धा करता है । इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने करणवीर के घर की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उसके कमरे से 0.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया। उधर, एएसपी शिव चैधरी ने मामले की पुष्टि की है।