64 वर्षीय अधेड़ की जहरीले पदार्थ के सेवन से एम्स मे उपचार के दौरान हुई मौत।
बिलासपुर ब्यूरो
कोटलु मे 64 वर्षीय अधेड़ की जहरीले पदार्थ के सेवन से एम्स मे उपचार के दौरान हुई मौत। मृतक की पहचान किशोरी लाल गांव हिम्मर डाकघर कोटलु तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर उम्र 64 साल ने घर में गलती से किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। जिसे बरठीं अस्पताल में ले जाया गया था । बरठीं अस्पताल से किशोरी लाल उपरोक्त को चिकित्सक द्वारा एम्स बिलासपुर के लिए रेफर किया गया था। जहाँ रात को एम्स बिलासपुर में किशोरी लाल की मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक किशोरी लाल पिछले करीब 2 सालों से चर्म रोग एवं बी पी की बीमारी से पीड़ित था। एम्स बिलासपुर से ही उसका उपचार चला हुआ था। गत 31 जनवरी को अपने घर हिम्मर में किशोरी लाल द्वारा गलती से किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था। किशोरी लाल की मृत्यु के बारे में परजनों ने किसी प्रकार का शक जाहिर नही किया है।