रेलवे लाइन निर्माण में जुटी मैक्स इंफ्रा कंपनी के कर्मचारी सोहनलाल की अचानक मौत
नयना देवी रिपोर्टर
श्री नयना देवी जी के अंतर्गत निर्माणाधीन रेलवे लाइन निर्माण में जुटी मैक्स इंफ्रा कंपनी के कर्मचारी सोहनलाल की अचानक मौत हो गई। थाना स्वारघाट पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि उसका भाई 25 वर्षीय सोहन लाल निवासी नरसू नाला डाकघर समरौली तहसील व जिला ऊधमपुर- जम्मू कश्मीर स्वारघाट क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य में जुटी मैक्स इंफ्रा कंपनी में कार्यरत है। गत रात को ड्यूटी से वापिस आकर अपने कमरे में सो गया था। जब वह ड्यूटी के बाद कमरे में गया तो अपने भाई को बेहोशी की हालत में पाया। जिस पर वह कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मियों के साथ उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लेकर आया। जहां पर चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि थाना स्वारघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।