
एम्स के सौजन्य से रेनबो हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित,
लोगों का जीवन बचाने के लिए 52 यूनिट blood किया गया इकट्ठा,
घुमारवीं
(बिलासपुर)
एम्स बिलासपुर के सौजन्य से रेनबो हॉस्पिटल घुमारवीं में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें रक्तदाताओं से 52 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया जो जरूरतमंद लोगों के लिए वितरित किया जाएगा। रेनबो हॉस्पिटल की एमडी डॉ मोनिका प्रीतीश शर्मा ने बताया कि एक सामाजिक उद्देश्य के लिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया ,जिसके लिए एम्स प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि उनके आग्रह पर एम्स में ब्लड बैंक के डॉ. राकेश ने रेनबो हॉस्पिटल में एक टीम भेजी। जिसमें डॉक्टर अलीशा सोलंकी के साथ 8 अन्य सदस्यों की टीम रेनबो हॉस्पिटल पहुंची और इस कैंप का सफल संचालन किया। इस कैंप में रक्तदान करने वाले लोगों ने भारी उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रेनबो हॉस्पिटल का उद्देश्य मानवता को बचाना है जिससे जनहित में वह आने वाले समय में ऐसे ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करते रहेंगे। जिससे जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाया जा सके।
डॉक्टर शर्मा ने बताया कि रेनबो हॉस्पिटल पिछले कई वर्षों से बिलासपुर जिला घुमारवीं के लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसमें उनकी पूरी टीम लग्न और निष्ठा से लोगों की सेवा में जुटी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठन, अस्पताल, ब्लड बैंक, और सामाजिक संस्थाएं रक्तदान शिविरों का आयोजन करती हैं जिससे रक्त की जरूरत पूरी होती है और समय पर रक्त मिलने से लोगों की सहायता हो पाती है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए जिससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा जाता है जिसके लिए समाज के हर वर्ग को अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेशमेंट का भी प्रबंध किया गया था जबकि सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। डॉक्टर शर्मा ने एम्स प्रबंधन और ब्लड बैंक टीम का इस आयोजन की लिए आभार व्यक्त किया।