राहगीर से 201 ग्राम चरस बरामद
बरमाणा रिपोर्टर
थाना बरमाणा पुलिस ने गश्त के दौरान एक राहगीर से 201 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा की पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में गत देर रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जब पुलिस दन अलसू पुल के पास पहुंचा तो एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को सामने देखकर आरोपी ने एक पॉलीथिन का लिफाफा फेंका। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। जिस पर पुलिस ने संबंधित युवक द्वारा फेंके गए लिफाफे को ढूंडा और जब उसका निरीक्षण किया तो यह चरस पाई गई। जब इसका इलेक्ट्रानिक तराजू पर वजन किया तो यह पॉलीथिन सहित 201 ग्राम पाई गई। इस पर पुलिस ने 39 वर्षीय अरुण शर्मा निवासी शेरचीराग डाकघर जौनाजी तहसील व जिला सोलन के विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।