रेल निर्माण मे जुटे मजदूर की गिरने से मौत
बिलासपुर, ब्यूरो
बिलासपुर शहर के साथ लगते नाले से नौण के पास भानुपल्ली बिलासपुर बैरी रेलवे लाइन के लिए निर्माणधीन पुल के पिलर में शटरिंग का काम कर रहे एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रागिब ;24द्ध पुत्र शहीद निवासी गांव नागला डाकघर बवेल बुजुर्गए तहसील बेहेटए जिला सहारनपुर ;उत्तर प्रदेशद्ध भानुपल्ली बिलासपुर बैरी रेलवे लाइन के लिए निर्माणधीन पुल के पिलर में शटरिंग का काम करता था। गत दिवस देर सायं वह वह रेलवे लाइन के लिए बन रहे पिलर की शटरिंग का काम कर रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा। साथी मजदूरों ने तुरंत उसे उठाया और अस्पताल पहुंचायाए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रागिब जब काम करने के लिए पिलर पर चढ़ा तो उसने सुरक्षा उपकरण नहीं पहने हुए थे। इसलिए जैसे ही गिरा तो उसकी जान चली गई। उधर पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी और पता किया जाएगा कि बिना सुरक्षा उपकरणों को युवक काम पर क्यों भेज दिया। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।