
विकास खंड सदर में प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बिलासपुर
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत विकास खंड सदर की 49 ग्राम पंचायतों के लिए खंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ग्राम विकास खंड सदर, बिलासपुर में किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी बबिता धीमान ने की।
कार्यशाला में 49 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों, पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों के साथ-साथ ज़िला विकास कार्यालय से श्री सुनील कुमार, ज़िला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), ज़िला बिलासपुर, विकास खंड झंडुत्ता से खंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन रमेश ठाकुर, और विकास खंड कार्यालय सदर बिलासपुर से लेख राम सांख्यान, खंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ने भाग लिया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों से प्लास्टिक कचरे का प्रभावी प्रबंधन करना था। इस दिशा में ग्राम पंचायत नौनी में एक प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की गई है। इस यूनिट में तीन बिलिंग मशीनें, डस्ट रिमूवर और कंप्रेसर मशीनें लगाई गई हैं, जिनकी मदद से सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों से खुले में फैले सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जाएगा। swarghat
यह प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट विकास खंड सदर की लगभग 49 पंचायतों के प्लास्टिक कचरे के निपटान में सहायक होगी। कार्यशाला में यह भी चर्चा की गई कि सभी ग्राम पंचायतें अपने क्षेत्रों से प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करके इस यूनिट तक कैसे पहुंचाएंगी। इसके अतिरिक्त, सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव और प्लास्टिक कचरे वाले हॉटस्पॉट स्थानों को साफ रखने के उपायों पर भी विचार किया गया।
स्वच्छता के इस महत्वपूर्ण कदम से सदर क्षेत्र में पर्यावरणीय सुधार की दिशा में एक नई पहल होगी, जो न केवल कचरे के निपटान में मदद करेगी बल्कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को भी साकार करेगी।
विकास खंड अधिकारी बबिता धीमान ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक कचरे के उचित निपटान, जल स्रोतों की सफाई और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें।
सामूहिक प्रयासों से पंचायत क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे का निस्तारण, सड़कों और जल स्रोतों की सफाई की गई। अधिकारी ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस मुहिम को आगे भी जारी रखें और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।