
नलवाड़ी मेला कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं की हुई घोषणा
बिलासपुर ब्यूरो
नलवाड़ी मेले के तहत आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा की गई। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया।
बिलासपुर कुमार श्रेणी
बिलासपुर कुमार वर्ग में अंकुश नैनादेवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21,000 रुपये का पहला पुरस्कार जीता। पीयूष को 15,000 रुपये, शौर्य चौहान को 11,000 रुपये, और अख्तर मोहम्मद को 9,000 रुपये का इनाम मिला।
हिम बाला श्रेणी
हिम बाला वर्ग में खुशी ने शानदार कुश्ती खेलते हुए 21,000 रुपये की इनामी राशि प्राप्त की। कनिका को 15,000 रुपये, अनीता को 11,000 रुपये, और मुस्कान को 9,000 रुपये का इनाम दिया गया।
हिम कुमार श्रेणी
हिम कुमार वर्ग में अर्शदीप ने दमदार प्रदर्शन के साथ 51,000 रुपये की इनामी राशि जीती। सुमित को 31,000 रुपये, भारत भूषण को 21,000 रुपये, और शौर्य वीर को 15,000 रुपये से सम्मानित किया गया।
सामान्य महिला कुश्ती
सामान्य महिला कुश्ती श्रेणी में काजल ने बाजी मारी और 51,000 रुपये का इनाम जीता। सोनिका (हरियाणा) को 37,000 रुपये, चंचल (हरियाणा) को 16,000 रुपये, और सोनिका (बिलासपुर) को 13,000 रुपये की इनामी राशि दी गई।
नालबाड़ी की बड़ी माली
नालबाड़ी की सबसे प्रतिष्ठित कुश्ती प्रतियोगिता में सद्दाम हुसैनी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर 1,01,000 रुपये की इनामी राशि जीती। गौरव माचीवाला को 75,000 रुपये, बिल्लू (होशियारपुर) को 31,000 रुपये, और आशीष (चंडीगढ़) को 25,000 रुपये से सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता ने न केवल क्षेत्रीय पहलवानों को मंच प्रदान किया, बल्कि कुश्ती प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और जिला प्रशासन ने सभी विजेताओं को बधाई दी।