पुलिस ने एक व्यक्ति से 5.5 ग्राम चिटटा बरामद किया
घुमारवीं रिपोर्टर
पुलिस ने एक व्यक्ति से 5.5 ग्राम चिटटा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर सायं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दकडी चौक पर स्थित एक दुकान पर दबिश दी । जहां पर पुलिस ने ओंकार निवासी सिल्ह डाकघर लुहारवीं व तह घुमारवीं जिला बिलासपुर से 5.5 ग्राम चिट्टाध्हेरोइन बरामद किया गया । उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय व पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।