
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
बिलासपुर ब्यूरो
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में वीरवार को कुश्ती प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार अखाड़ा पूजा एवं धमाल के साथ प्रतियोगिता का आरंभ किया।
यह कुश्ती प्रतियोगिता आगामी चार दिनों तक चलेगी, जिसमें विभिन्न वर्गों के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 23 मार्च को खेले जाएंगे।
मुख्य अतिथि संदीप धवल ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कुश्ती हमारे पारंपरिक खेलों में से एक है और यह युवाओं को अनुशासन व शारीरिक मजबूती प्रदान करने में सहायक होती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति, आयोजन समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे।