
वर्ल्ड विंटर गेम्स ट्यूरिन इटली में पदक विजेता खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का भव्य स्वागत
बिलासपुर ब्यूरो
चेतना संस्था बिलासपुर में वर्ल्ड विंटर गेम्स ट्यूरिन इटली में पदक विजेता खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा चौक से डे केयर सेंटर बिलासपुर तक स्वागत रैली का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सभी विशेष बच्चों, विशेष शिक्षकों, डिप्लोमा प्रशिक्षुओं व अभिभावकों सहित समस्त पदाधिकारियों व आम जनमानस ने सम्मिलित होकर खिलाडियों का फूल मालाओं व गुलाल लगाकर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।
अजय शर्मा कार्यक्रम प्रबंधक स्पेशल ओलंपिक हिमाचल प्रदेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक ठाकुर ने एल्पाइन स्कींग में स्वर्ण पदक एवं शालिनी चौहान ने स्नो शूइंग मे एक रजत पदक और एक कांस्य पदक हासिल किया। इसके इलावा शुभम शर्मा ने क्रॉस कंट्री स्कींग और शिवांजलि ने एल्पाइन स्कींग में प्रतिभाग लिया।
इस अवसर पर चेतना संस्था के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सुधीर गौतम, व चेतना संस्था प्रबंधन समिति के सदस्य ओम प्रकाश गर्ग, सुरेश नड्डा, प्रमोद शर्मा, ममता हांडा, संतोष जोशी सहित चेतना संस्था के प्रशासनिक प्रबंधक कश्मीर सिंह ठाकूर, पवन चंदेल कानूनी सलाहकार, निदेशक अरूण कुमार गौतम व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।