
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं महाविद्यालय इकाई ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन हर्षुल वशिष्ठ
घुमारवीं रिपोर्टर
अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष हर्षुल वशिष्ठ ने बताया के विद्यार्थी परिषद ने घुमारवीं महाविद्याल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 50 यूनिट के करीब रक्तदान हुआ। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंन बताया कि रक्तदान को सर्वोच्च दान माना जाता है।अन्नदान से हम किसी का पेट ही भर सकते हैं परंतु रक्तदान एक ऐसा दान है जो किसी के जीवन को बचा सकते हैं ।इस जीवनदाई रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय है रक्तदान। स्वस्थ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिए किया जाता है।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक सामाजिक छात्र संगठन होने के नाते समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है।