
बजट आंकड़ों का मकड़जाल
देश राज शर्मा
बिलासपुर ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को भाजपा किसान मोर्चा ने आंकड़ों का मकड़जाल करार दिया है तथा कहा कि इस बजट से किसानों, बागवानों, महिलाओं और पेंशनरों के लिए कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। भाजपा किसान मोर्चा घुमारवीं के अध्यक्ष देश राज शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के इस बजट में ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कोई झलक नहीं दिख रही है। मुख्यमंत्री द्वारा बजट खरीद में जो फसल खरीदने की घोषणा की है, वह सभी पहले से ही चल रही हैं जिसमें सरकार की ओर से 40 रुपए की गेहूं खरीद की योजना की घोषणा की है। उसके लिए आत्मा परियोजना द्वारा पहले ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इतना ही नहीं गेहूं खरीद के लिए जिलावार लक्ष्य भी निर्धारित किए जा चुके हैं। इसी तरह मक्की खरीद योजना भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि महिलाओं के लिए भी सरकार ने कोई राहत प्रदान नहीं की है। महिलाओं को 1500 रुपए देने भी अभी तक पूरी तरह से काम शुरू नहीं हो पाया है। जबकि यह योजना सरकार की गारंटियों में शामिल थी। ऐसे में इस योजना को बजट में घोषित करना सरकार की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं। सरकार ने बजट में अपनी पीठ थपथपाने का ही काम किया है। मुख्यमंत्री द्वारा जिस तरह से बजट पेश किया है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि इस सरकार के पास प्रदेश के विकास के लिए न तो कोई योजना है और न ही कोई विजन ही है।