
आत्मनिर्भरता वाला है प्रदेश सरकार का तीसरा बजट…. संदीप सांख्यान
बिलासपुर ब्यूरो
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने कहा कि प्रदेश सरकार का तीसरा बजट हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ता कदम है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश को आत्मनिर्भरता के साथ साथ प्रदेश की जनता के लिए नए प्रतिमान स्थापित करने वाला है। इस बजट में पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों का मानदेय बढ़ाया गया वहीं गाय और भैंस के समर्थन मूल्य पर 6 रुपये की वृद्धि के साथ साथ युवाओं को नए स्टार्टअप योजना की शुरुआत भी की गई है। आदिशक्ति माता ज्वाला और माता श्री नयना देवी जी के मन्दिरों के सौंदर्यीकरण के 100 करोड़ रुपयों का प्रावधान सराहनीय कार्य है। संदीप सांख्यान ने कहा कि केंद्र सरकार के वितीय प्रतिबंधों के वावजूद भी प्रदेश में मुख्यमंत्री ने एक बेहतरीन बजट पेश किया है। नए वित्तीय वर्ष में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 3000 करोड़ की राशि का प्रावधान और प्रदेश में पौधरोपण की नई योजना के तहत महिला मंडलों और युवक मंडलो के 2.40 लाख रुपये की व्यवस्था करना सराहनीय कार्य है। इसी बजट के अनुसार प्रदेश में नए विकासखंडों का समायोजन भी किया जाएगा ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकासकार्यो को गतिमान किया जा सकेगा। इसी बजट के मद्देनजर प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया
और प्राकृतिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया है और औषधीय गुणों से भरपूर कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम करके प्रदेश के किसानों को अत्यधिक लाभ होगा। इसी बजट में 1000 स्वास्थ्य मित्रों की भर्ती होगा जिनको 15000 रुपये वेतन के रूप में दिया जाएगा। इसके प्रदेश सरकार ने उद्योग, शिक्षा, हेल्थ, ग्रामीण विकास, सड़कों, जल शक्ति, पर्यटन अन्य क्षेत्रों के लिए भी वर्तमान बजट में नए प्रावधान करके विकास की नई इबारत लिखने की कोशिश की गई है।