
40 लाख रुपये की लागत से करवाए गए विकास कार्य जनता को समर्पित
झंडूता रिपोर्टर
झंडूता विधानसभा क्षेत्र की सलवाड़ पंचायत में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से करवाए गए विकास कार्य रविवार को जनता को समर्पित कर दिए गए। विधायक निधि तथा पंचायत के तहत मनरेगा (कन्वर्जेंस) के बजट से बल्ह-चलोग गांव में नवनिर्मित सड़क व पुली, धन्नड़ गांव में शमशानघाट में निर्मित डंगा व सुरक्षा दीवार, निहारी में नवनिर्मित सड़क तथा भ्यारा नाला पर निर्मित चेक डैम समेत कई अन्य कार्यों का शुभारंभ झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। ज्यादातर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। बाकी समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जीतराम कटवाल ने कहा कि देश की ज्यादातर आबादी गांवों में बसती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए गांवों का विकास बेहद जरूरी है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने विकास का रुख और बजट का मुख गांवों तथा पिछड़े क्षेत्रों की ओर मोड़ा है। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास में सबसे मुख्य भूमिका निभाती हैं। लिहाजा हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार कारगर कदम उठा रही है। झंडूता विधानसभा क्षेत्र में भी सड़कों का नेटवर्क मजबूत किया जा रहा है। मोदी सरकार और प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार के प्रयासों से झंडूता विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। क्षेत्र में 9 पुलों का निर्माण किया गया है, जिनमें अद्भुत इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना बागछाल पुल भी शामिल है। लोगों को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कुट बौंगड़ समेत पानी की 5 बड़ी योजनाएं बनाई गई हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 8 सड़कों के विस्तारीकरण को मंजूरी मिली है, जिनमें 4 सड़कें कोटधार क्षेत्र की हैं। इसके विपरीत प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से काम कर रही है। विकास के नए कार्य शुरू करवाना तो दूर, प्रदेश सरकार केंद्र के सहयोग से करवाए जा रहे कार्यों में भी अड़ंगे अटका रही है। क्षेत्र के विकास के लिए वह केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके बजट का प्रावधान करवा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा और मोदी सरकार की नीतियों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर बल्ह चलोग निवासी रमेश कुमार, सुभाष चंद, अशोक कुमार, नरोत्तम सिंह, किशोरी लाल और विमला देवी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। जीतराम कटवाल ने हार और पटका पहनाकर भाजपा परिवार में उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर झंडूता भाजपा मंडल अध्यक्ष रसम सिंह चंदेल, महामंत्री सुशील नड्डा व कमल चैहान, सलवाड़ पंचायत प्रधान कांशीराम, रणजीत सिंह व रमेश धीमान समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।