
फौजदारी के मसले पर भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
संदीप सांख्यान
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर के घर पर गोलियां चलाने वालों को बिलासपुर पुलिस जल्द से पकड़े और उन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा जिला पुलिस से की जाती है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय और असमाजिक कृत्य है। पूर्व विधायक के निजी सुरक्षा गार्ड के जल्द स्वास्थ लाभ कामना के साथ- साथ पूर्व विधायक को भी जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो, यही कामना है, यह कहना है प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान का। संदीप सांख्यान ने कहा है प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के प्रति पूर्ण रूप से सजग है और भाजपा इस मसले पर राजनीति न करे क्योंकि यह एक असमाजिक और सवेंदनशील घटना है और सीधा मामला फौजदारी का है और फौजदारी के मसले पर भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए।