नलवाड़ी मेले में मिस कहलूर प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बिलासपुर
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 2025 का आयोजन 17 से 23 मार्च तक लुहनू मैदान में किया जाएगा। नलवाड़ी मेले को आकर्षक बनाने के लिए दूसरी बार मिस कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिलासपुर जिले की 23 वर्ष तक की आयु की युवतियां भाग ले सकेंगी।
मिस कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल की अध्यक्षता में गठित टीम के माध्यम से किया जाएगा। प्रतियोगिता से पहले 15 मार्च को बहुउद्देशीय सांस्कृतिक कला परिसर में ग्रूमिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी 15 मार्च को सुबह 9:30 बजे बहुउद्देशीय सांस्कृतिक कला परिसर में पहुंचना सुनिश्चित करें।
प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94186—22250 पर संपर्क कर सकते हैं।