
जीतराम कटवाल ने
हिमाचल में रेलवे के विस्तार के लिए 2716 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करने का स्वागत किया
बिलासपुर ब्यूरो
झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने वर्ष 2025-26 में हिमाचल में रेलवे के विस्तार के लिए 2716 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे जहां पर्वतीय राज्य हिमाचल में निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्टों को गति मिलेगी, वहीं अमृत स्टेशन की तर्ज पर कुल 4 स्टेशनों को अपग्रेड भी किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार हिमाचल के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्रीय प्रोजेक्टों में अपना हिस्सा देने से भी पल्लू झाड़ रही है।
जीतराम कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। देशहित में इस संकल्प को पूरा करने के लिए वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रत्येक राज्य के विकास के लिए दिल खोलकर मदद दे रहे हैं। हिमाचल जैसे छोटे से राज्य में रेलवे के गिने-चुने प्रोजेक्ट हैं। इसके बावजूद मोदी सरकार ने वर्ष 2025-26 में रेलवे के विस्तार के लिए हिमाचल को 2716 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। यह केंद्र की पूर्व यूपीए सरकार द्वारा 2009-14 की अवधि में हिमाचल को मंजूर 108 करोड़ रुपये के बजट से 25 गुना से भी अधिक है। जाहिर है कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने इस पर्वतीय राज्य की हमेशा अनदेखी की है। वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत किए गए बजट से हिमाचल में भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी समेत अन्य निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्टों का कार्य निर्धारित समय में पूरा करने में मदद मिलेगी।
जीतराम कटवाल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव सहयोग दे रही है। इसके विपरीत प्रदेश सरकार केंद्रीय प्रोजेक्टों के लिए अपना हिस्सा देना तो दूर, उनके काम में भी अड़ंगा अटका रही है। झूठ बोलने की आदत से मजबूर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हिमाचल के साथ भेदभाव के मनगढ़ंत आरोप लगाकर प्रदेश की जनता को गुमराह करना चाहती है, लेकिन प्रबुद्ध लोग उसके झांसे में आने वाले नहीं हैं। लोग सब देख और समझ रहे हैं कि कौन सी सरकार क्या कर रही है। बेहतर होगा कि ‘एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी’ की आदत छोड़कर कांग्रेस सरकार हिमाचल के विकास के लिए केंद्र के साथ सहयोगात्मक तरीके से काम करे।