स्टाम्प विक्रेता के दो पदों के लिए पुनः आवेदन आमंत्रित
बिलासपुर
उप-मण्डलाधिकारी (ना०), सदर जिला बिलासपुर के आदेशानुसार सिविल कोर्ट परिसर, बिलासपुर एवं तहसील परिसर, जिला बिलासपुर में स्टाम्प विक्रेता के दो पदों को भरने हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश स्टाम्प नियम, 1973 के उप-नियम 26 में निर्धारित शर्तों, उपायुक्त बिलासपुर से प्राप्त अनुमोदन तथा चयन समिति द्वारा तय मापदंडों के आधार पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र निर्धारित दस्तावेजों सहित 15 फरवरी 2025 को सांय 5:00 बजे तक जमा करवाने होंगे। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को जमा दो (10+2) कक्षा का प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में एक वर्ष के डिप्लोमा का प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र एवं इस उप-मण्डल से संबंधित स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र तथा आयु सत्यापन हेतु 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जबकि आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।