
महिला सशक्तिकरण तथा क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन
जन शिक्षण संस्थान बिलासपुर में शनिवार को उत्सव सा माहौल नजर आया। मौका था संस्थान के विजयपुर स्थित मुख्य कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ ही चेतना संस्था की संस्थापक डाॅ. मल्लिका नड्डा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महिला सशक्तिकरण तथा क्षमता निर्माण कार्यक्रम का। इसमें एडीसी डाॅ. निधि पटेल ने मुख्य अतिथि तथा पद्मश्री अवार्ड से नवाजे गए प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने संस्थान से विभिन्न ट्रेडों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही संस्थान की रिसोर्स पर्सन एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया।
क्षमता निर्माण कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘फाइनेंशियल अवेयरनेस एंड डिजिटल सिक्योरिटी’ रहा। बैंकिंग सेक्टर से सुरेश नड्डा व आस्था शर्मा ने इस बारे विस्तार से जानकारी दी। साइबर ठगी से बचने के लिए डिजिटल सिक्योरिटी के महत्व से अवगत करवाने के साथ ही उन्हें बैंक में लेन-देन के बारे में भी बताया गया। एडीसी डाॅ. निधि पटेल ने प्रशिक्षणार्थियों को बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए केवल सरकारी नौकरियों के पीछे भागने के बजाए स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से जुड़कर खुद आत्मनिर्भर बनने के साथ ही दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. मल्लिका नड्डा को उनके जन्म दिवस पर शुभकामनाएं संदेश प्रेषित करने के साथ ही उनकी दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की गई। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक, चेतना संस्था के प्रशासनिक प्रबंधक व स्टाफ के सदस्यों तथा संस्थान के प्रशिक्षुओं व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।