9 मार्च को विद्युत आपूर्ति पूर्णतया बंद रहेगी – दिनेश कौडल
बिलासपुर
अधिशासी अभियंता विद्युत उपमंडल नंबर 3 दिनेश कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपकेंद्र जबली में 33 केवी यार्ड और 11केवी यार्ड का नलवाड़ी मेला के लिए जरूरी काम व रखरखाव का कार्य किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए 9 मार्च को प्रातः 9 बजे से शाम 3 बजे तक पूरे बिलासपुर शहर व नम्होल अनुभाग व एम्स हॉस्पिटल, जुखाला व जबली के अंतर्गत पढ़ने वाले सभी क्षेत्र छडोल, कोठीपुरा, ऋषिकेश व इसके साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्णतया बंद रहेगी। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।