उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन हेतु आवेदन आमंत्रित
बिलासपुर
विकासखण्ड सदर के भाहरी क्षेत्र के वार्ड न०-6, ग्राम पंचायत देवली के गांव चमलोग (वार्ड न०-01) तथा विकासखण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत कुठेड़ा के गांव भेल (वार्ड न०-1) में नई उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन किया जाएगा। इस संबंध में इच्छुक आवेदकों से 30 मार्च 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकार बृजेंद्र सिंह ने दी।
इच्छुक आवेदक https://emerginghimachal.hp.gov.in/back office/site/login पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ सभी अनिवार्य दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा।
आवेदन के लिए आवेदक को दसवीं और उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव/कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद द्वारा जारी वार्ड प्रमाण पत्र, बी०पी०एल० / ओ०बी०सी० / एस०सी० / एस०टी० प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक संस्थानों / निकायों के पंजीकरण प्रमाण पत्र, सहकारी सभा एवं अन्य संस्थानों के पदाधिकारियों की सूची, शिक्षित बेरोजगार प्रमाण पत्र, परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न होने तथा वर्तमान में किसी राजनीतिक पद पर प्रतिनिधित्व न करने का घोषणा पत्र भी आवश्यक होगा।
हिमाचल प्रदेश विनिर्दिष्ट आवश्यक वस्तुएं (वितरण का विनियमन) आदेश, 2019 की शर्तों को स्वीकार करने हेतु घोषणा पत्र (जो जिला नियंत्रक कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है) भी आवेदन के साथ अपलोड किया जाना अनिवार्य है। भूतपूर्व सैनिकों के लिए पी०पी०ओ० / डिस्चार्ज बुक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु स्थान का सत्यापित साइट मैप (प्राधिकृत अधिकारी द्वारा प्रमाणित) आवश्यक होगा। यदि दुकान या गोदाम किराये पर लिया गया हो, तो इकरारनामा संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि आवेदक या उसके परिवार के स्वामित्व में हो, तो स्वामित्व घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा।
आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्राप्त आवेदनों की मेरिट के आधार पर प्राथमिकता तय की जाएगी। निर्धारित 30 मार्च 2025 की अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, बिलासपुर के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।