त्रिवेणी घाट के संगम पर होगा विशाल देव यज्ञ आभार समागम,
15 और 16 मार्च को होगा आयोजन , बाड़ू बाडा देव के आगमन से सजेगा देव समागम
(बिलासपुर)
बिलासपुर और सोलन की सीमाओं पर हुए त्रिवेणीघाट जल आंदोलन की सफलता के लिए क्षेत्र वासियों द्वारा विशाल देव आभार यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन त्रिवेणी घाट में आगामी 15 और 16 मार्च को किया जाएगा। इस देव आभार यज्ञ में लोक आस्था के प्रतीक और कांगनी धार मोंगल रियासत के देव प्रतिनिधि प्रसिद्ध बाडु बाड़ा देव अपने सैकड़ों देवलियोयों सहित पधारेंगे और क्षेत्र वासियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट रजनीश शर्मा ने बताया कि त्रिवेणीघाट में हुए आंदोलन में आसपास की सभी प्रभावित पंचायतों के हजारों लोगों सहित भारी संख्या में मातृ शक्ति ने भाग लिया था और अंबुजा फैक्ट्री को ले जाए जा रहे अलिखड्ड के पानी को बचा लिया था। इस आंदोलन को कुचलने के कंपनी प्रबंधन द्वारा सभी प्रयास किए गए लेकिन जनता के साथ जब देवता बाडु बाड़ा जी इसमें शामिल हो गए तो यह मुद्दा शांत हुआ था और क्षेत्र के लोगों की इसमें जीत हुई थी और अंबुजा कंपनी प्रबंधन और सरकार को झुकना पड़ा था। उस समय स्वयं मुख्यमंत्री ने मध्यस्थता की और सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर इस मुद्दे को शान्त किया। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में अब क्षेत्र वासियों द्वारा जनता का और विशेष रूप से देवता का आभार समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस देव आभार यज्ञ की प्रबंधन और स्वागत समिति में नमहोल पंचायत प्रधान जीवन लता ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि छकोह पंचायत की प्रधान लता चंदेल को उपाध्यक्ष बनाया गया है और मीना धीमान सहित को समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति देवता सहित पूरे क्षेत्र वासियों के आगमन पर स्वागत और अभिनंदन करेगी। उन्होंने बिलासपुर और सोलन जिला के की आम जनता से भी आग्रह किया है कि वह सभी अपने परिवार सहित इस विशाल देव यज्ञ में शामिल होकर देवता का आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य के भागीदार बनें। उन्होंने आम जनता से भी इसके लिए धनराशि का सहयोग प्रदान करने की अपील की है। देव यज्ञ में 15 मार्च को देव आगमन और अभिनंदन समारोह होगा जबकि 16 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।