दो युवाओं से 0.47 ग्राम चिटटा बरामद
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर सदर पुलिस ने गत दिवस देर सायं दो युवाओं से गश्त के दौरान 0.47 ग्राम चिटटा बरामद किया। पुलिस ने युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस टीम रविवार देर सायं मुख्य आरक्ष्सी लाकिंद्र सिंह की अगुवाई में डियारा सेक्टर स्थित नगर परिषद के पास गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान एक युवक अचानक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली । तो उससे 0.22 चिटटा बरामद किया। बाद में पुलिस द्धारा कडी पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान गौरव आयु 19 वर्ष निवासी चंगर पलासी डाकघर कोठीपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई। वहीं, दूसरे मामले में पुलिस टीम ने बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में इसी दौरान विक्रम सिंह निवासी कंदरौर तहसील सदर जिला बिलासपुर से 0.25 ग्राम चिटटा बरामद किया। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। तथा आरोपियो से पूछताछ जारी है।