गोबिंदसागर झील से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया
नयनादेवी रिपोर्टर
पुलिस चौकी नयनादेवी के तहत आने वाले नकराणा में गोबिंदसागर झील से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने किसी व्यक्ति का शव झील में तैरता हुआ देखा तथा इसकी सूचना नयनादेवी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद नयनादेवी पुलिस मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगाें की सहायता से शव को झील से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार संबंधित शव की जेब से किसी प्रकार का कोई कागज नहीं मिला है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। नयनादेवी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि शव किसी व्यक्ति का है। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव को क्षेत्रीय अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।