अज्ञात वाहन की टक्कर से एक प्रवासी मजदूर की मौत
बिलासपुर ब्यूरो
कीरतपुर-नेरचौक फाेरलेन पर कोठी के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे यातायात पुलिस थाना भगेड़ की टीम ने उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए एम्स पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे म़ृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस थाना भगेड़ की टीम वीरवार सुबह क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जब पुलिस कोठी के पास पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति को फोरलेन पर गिरा हुआ देखा तथा संबंधित प्रवासी के सिर, पैर व मुंह पर चोटें लगी थीं। पुलिस ने उसे उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से एम्स पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय जसवंत कुमार निवासी बलदेव पुरी डाकघर पीतल नगरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद-उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था तथा कोठी के पास ही किराए के मकान में रहता था। संभावना जताई जा रही है कि प्रवासी मजदूर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी होगी। ए.एस.पी. बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यातायात थाना भगेड़ में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।