
कोट गांव के एक युवक से अवैध पिस्टल बरामद, जले हुए नोट भी हुए बरामद
भराड़ी : रिपोर्टर
बिलासपुर जिला में पहले जहां चिट्टा रूपी नशा फैल रहा था वहीं अब जिला में असामाजिक तत्वों के पास अवैध हथियार मिलने से माहौल बिगड़ता नजर आ रहा है। पुलिस थाना भराड़ी के तहत कोट के पास एक युवक के पास पिस्टल मिलने से माहौल और अधिक गर्माता नजर आ रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोट गांव के अशोक कुमार पुत्र दीप के पास एक पिस्टल मिली है। हालांकि इस दौरान पुलिस के पास बुलेट्स नहीं मिली हैं, लेकिन पुलिस ने आरोपित के पास तीन जले हुए नोट भी बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस को आरोपित के घर से एक वेट मशीन भी बरामद हुई है। इनमें दो नोट दस रूपये तथा एक नोट बीस रुपये का बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपित पर पहले भी दो एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें एक पुलिस थाना भराड़ी तथा एक पुलिस थाना भोरंज जिला हमीरपुर में दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक कुमार असामाजिक गतिविधियों में शामिल हैं तथा इसके पास गैर कानूनी वस्तु बरामद हो सकती है। पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर दबिश दी तो पुलिस को उसके घर से पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने इस दौरान घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को मिली पिस्टल देखने में लोकल मेड नहीं लग रही हैं। हालांकि यह छानबीन के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह देशी पिस्टल है या विदेशी है। मंडी में हुए हादसे के बाद बिलासपुर में अवैध रूप से हथियार मिलने के बाद स्थिति काफी गंभीर हाेती नजर आ रही है। बता दें कि बिलासपुर में बंबर ठाकुर के ऊपर हमले के बाद पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता के साथ ले रही है।
पुलिस थाना भराड़ी के तहत कोट गांव में एक युवक अशोक कुमार के पास पिस्टल बरामद हुई है। इस संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है। इसके खिलाफ थाना भराड़ी और भोरंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर नजर खते हुए छानबीन कर रही है। …………. संदीप धवल, एसपी बिलासपुर।