
उद्धाेषित अपराधी को पीओ सेल की टीम ने हरियाणा के करनाल से किया गिरफ्तार
बिलासपुर ब्यूरो
पुलिस थाना सदर के तहत धोखाधड़ी के मामले में उद्धाेषित अपराधी को पीओ सेल की टीम ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी धमरोल तहसील भोरंज के खिलाफ 15 जुलाई 2011 को पुलिस थाना सदर में धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मामला न्यायालय में भेजा गया था। इस दौरान अदालत की ओर से आरोपित को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस तथा सम्मन जारी किए गए , लेकिन आरोपित अदाल में पेश नहीं हुआ। अदालत के आदेशों की अवहेलना पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ने वर्ष 12 अगस्त 2024 को उद्घाेषित अपराधी करार दिया । इसके बाद पीओ सेल की टीम को मामला सौंपा गया। इसके बाद पीओ सेल की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की, लेकिन आरोपित गिरफ्तार नहीं हुआ। पीओ सेल की टीम को सूचना मिली कि आरोपित करनाल में देखा गया है। इसके बाद पीओ सेल की टीम ने सूचना के आधार पर उद्घोषित अपराधी को करनाल हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है।