पिछले कई दिनों से लापता चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव पपलाह पंचायत में गोबिंद सागर में मिला
बिलासपुर ब्यूरो
पिछले कई दिनों से लापता चीफ इंजीनियर विमल नेगी का पपलाह पंचायत में गोबिंद सागर में मिला है।
मृतक विमल नेगी गत 10 मार्च से लापता था तथा अंतिम बार घुमारवीं में देखा गया था। विमल नेगी को ढूंडने के लिए थाना घुमारवीं के प्रभारी की अगुवाई में एस.आई.टी. गठित की गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई है। इस मामले को लेकर शिमला पुलिस के जांच अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। एस.पी. बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि गोबिंद सागर के किनारे एक शव मिला है। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया जा रहा है। थाना तलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।