
प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चे के उज्जवल भविष्य की नींव रखती है।रामलाल ठाकुर
जुखाला रिपोर्टर
समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा खंड सदर (जुखाला) में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा) निपुण मेला उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम की थीम एक कदम निपुण की ओर रखी गई, जिसका उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में 29 शिक्षा केंद्रों के लगभग 300 बच्चों और 300 अभिभावकों सहित अध्यापकों ने भाग लिया। रामलाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चे के उज्जवल भविष्य की नींव रखती है। उन्होंने विशेष रूप से माताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि माँ ही बच्चे की पहली शिक्षिका होती है। इसलिए माता-पिता की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी जरूरी है।समारोह में बच्चों के लिए मेंटल और फिजिकल (मानसिक और शारीरिक विकास) गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, कविता पाठ किया और चित्रकला प्रदर्शनी में भाग लिया।शिक्षा खंड अधिकारी रणजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि एक कदम निपुण की ओर" अभियान के तहत बच्चों को बुनियादी शिक्षा में दक्ष बनाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होनें कहा आने वाले समय मै 15ओर स्कूलों को जोड़ा जायेगा। इस कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कोटला पंचायत के उप प्रधान सुमन ठाकुर, पीटीएफ प्रधान बसंत ठाकुर, सीएसटी यशवंत सिंह ठाकुर, पीटीएफ़ सचिव राजू राम , केन्द्रीय पाठशाला जुखाला की सीएसटी सुमन लता शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला प्रधानाचार्य दीपक शर्मा व कमलेश ठाकुर रामशरूप, अश्वनी ठाकुर, जमना धीमान, सारोज शर्मा , प्रेम लता, सतपाल, परविंदर ठाकुर विजय ठाकुर, महेंद्र सिंह, रिचा लोमस, सीमा थापा, संगीता, नीलम, एकता, सीमा कुंदी इत्यादि मौजूद रहे।