
गोली कांड में पूर्व विधायक व उनके पी एस ओ घायल हो गए बहुत ही चिंता का विषय है।रणधीर शर्मा
बिलासपुर ब्यूरो
श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश जैसे शान्ति प्रिय प्रदेश में कानून व्यवस्था जिस तरह बिगड़ रही है बहुत ही चिंतनीय विषय है।जिला बिलासपुर के मुख्यालय में पूर्व विधयाक बम्बर ठाकुर जी के आवास पर जिस तरह दिनदहाड़े अपराजित तत्व आये गोलियां चलाई और उस गोली कांड में पूर्व विधायक व उनके पी एस ओ घायल हो गए बहुत ही चिंता का विषय है।भारतीय जनता पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है।उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार कानून व्यवस्था को गंभीरता आए नही ले रही है जब से ये सरकार सत्ता में आई है हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ी है।रणधीर शर्मा ने कहा मैन लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में समय समय पर उजागर किया है। चम्बा से जो हत्याकांड की घटना शुरू हुई थी वो बदसूर लगातार जारी है बिलासपुर में कुछ महीने पहले मुख्यालय के कोर्ट परिसर में जो गोलीकांड हुआ नालागढ़ बद्दी में गोलीकांड हुआ दिनदहाड़े जवाली में गोलियां चलाई गई और अब पूर्व विधायक के घर में घुस कर आपराधिक तत्वो ने इस वारदात को अंजाम दिया ।उन्होंने कहा पूर्व विधायक का आवास ऐसे क्षेत्र में है पुलिस अधीक्षक व उपयुक्त का आवास भी कुछ मीटर पर है इसलिए यह घटना बहुत ही चिंता का विषय है।बिलासपुर का आज आम आदमी भयभीत है आम आदमी को लग रहा है होली वाले दिन आम आदमी जो सड़कों पर होते है ऐसे में दोपहर के समय आपराधिक तत्व दोपहर के समय घर में घुस कर गोलियां चला सकते है जब पूर्व विधायक घर में सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा इसलिए मेरा सरकार से अनुरोध है कि हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को हिमाचल प्रदेश में जिस तरह माफिया राज ने शिकंजा कसा है चाहे ड्रग माफिया खनन माफिया वन माफिया जो सक्रिय हैं जिनको सरकारी संरक्षण मिल रहा है उसका परिणाम है कि इस तरह से आपराधिक और असामाजिक तत्व शरेआम घूम कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है इसलिए सरकार गम्भीरता से लेकर इन आपराधिक तत्वों को और इस घटना में संलिप्त दोषियों को पकड़े ताकि पर प्रदेश मे शांतिपूर्ण वातावरण बने रहे।