सीर खड्ड में एक किशोर व एक युवक की डूबने से मौत
बिलासपुर ब्यूरो
हाेली के दिन सीर खड्ड में एक किशोर व एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतकाें की पहचान 34 वर्षीय अश्वनी कुमार निवासी कुठेडा तहसील झंडूता व 15 वर्षीय गोपाल मणी पुत्र कृष्ण देव उम्र निवासी मोही तहसील झंडूता के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रंगों का त्योहार मनाने के बाद दोनों पिपलूघाट के पास सीर खड्ड में नहाने उतरे थे। बताया जा रहा है कि दोनों गहरे पानी और तेज बहाव की चपेट में आ गए। जिससे वे डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही झंडूता पुलिस थाना की टीम इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना झंडूता पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।