
थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
10 अप्रैल तक होगा पंजीकरण
बिलासपुर
भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत बिलासपुर, हमीरपुर तथा ऊना के युवाओं के लिए पंजीकरण 12 मार्च से आरम्भ हो गया है। यह जानकारी भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने दी।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि इच्छुक युवा www.joinindianarmy.nic.in पर 10 अप्रैल, 2025 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा शर्ते www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कर्नल बीएस भंडारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण करने से पूर्व वेबसाइट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन करना सुनिश्चित कर लें।